preloader

Annapurna H.Sc. School, Indore

Shri Devi Annapurna H.Sc. School, Indore

ब्रह्मलीन १०८ स्वामी प्रभानन्द गिरिजी महाराज ऐसा विचार रखते थे कि राष्ट निर्माण के लिए उचित शिक्षा बहुत आवश्यक है । सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए समाज के अन्तिम व्यक्ति तक शिक्षा उपलब्ध होना चाहिए । इसे साकार करने के लिए स्वामी प्रभानन्द महाराज जी ने मन्दिर परिसर में श्री देवी अन्नपूर्णा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की निव रखी जिसमें निम्न आय वाले परिवार के बच्चों को, निर्धन बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाये। विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन के लिए सन १९८७ में श्री अन्नपूर्णा शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास का गठन किया।

विद्यालय शिशु वर्ग प्रथम से १२ तक २ शिफ़्ट में संचालित किया जा रहा है । वर्तमान में ५५० छात्र-छात्राएँ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं ।प.पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरिजी महाराज के सानिध्य में एवं श्री विनोद जी अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप) के निर्देशन एवं सहयोग से बहुत कम ( न्यूनतम) शुल्क पर कॉमर्स- कम्प्यूटर, कॉमर्स- गणित, कॉमर्स- इकोनॉमिक, कम्प्यूटर लेब, प्रत्येक छात्र को कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान की जा रही है। छात्र गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य निर्माण कर रहे हैं । ।

post

विद्यालय से अध्ययन कर निकले छात्र- छात्राएँ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक व अन्य उच्च पदों पर सेवारत है, राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं । जिसमें पूर्व की प्राचार्य एवं वर्तमान प्राचार्य श्रीमती उषा तिवारी एवं सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन श्रद्धा व लगन से कर रहे हैं जो सराहनीय है।